करियर में ग्रोथ के लिए जॉब के नए विकल्प तलाशना बेहद लाजमी है। लेकिन कई दफा मौजूदा दफ्तर में होते हुए नई जगह तलाशना गले की हड्डी बन जाता है। खासकर तब जब आपके बॉस को ये पता चल जाए कि आप नई नौकरी ढूंढ़ रहे हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर बॉस आपको नौकरी ढूंढ़ते हुए पकड़ ले तो क्या करें?
ऐसा होना बड़ा आम है कि आप नया रिज्युमे तैयार कर रहे हैं और गलती से उसकी एक कॉपी प्रिंटर में ही रह जाए या आपका ई-मेल खुला रह जाए। कोई कर्मचारी कानाफूसी कर दे या किसी और वजह से आपकी भावी योजना बॉस की नजर में आ जाएं। जब भी आपको लगे कि नई नौकरी की खोज के चलते आपकी वर्तमान नौकरी खतरे में पड़ गई है तो समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले खुद को शांत रखें। बॉस अगर केबिन में बुलाए और कारण पूछे तो उसे नौकरी तलाशने की सही वजहें पूरी ईमानदारी के साथ बताएं। मसलन, आप घर बदल रहे हैं, करियर में और तरक्की आदी की वजहें गिना सकते हैं। इस दौरान अपने करियर के मौजूदा हालातों के लिए बॉस या कंपनी को कतई दोषी न ठहराएं। हो सकता है आपका बॉस आपकी भावनाएं समझ सके और आपको सपोर्ट भी करे।
सही कारण बताने से पीछे नहीं हटें। अगर आपको लगता है कि कंपनी आपात स्थितियों से गुजर रही है और कर्मचारियों के लिए जॉब लंबे समय तक सुरक्षित नहीं है तो आप ये कारण बॉस को बता सकते हैं। आप कह सकते हैं कि कंपनी के हालातों से आप वाकिफ हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं के आप डर कर ये फैसला ले रहे हैं, आपकी प्राथमिकता है कि जहां आप काम करें, सबसे पहले आपकी नौकरी सुरक्षित हो। एक कारण ये भी हो सकता है कि आप अपनी बंधी-बंधाई इमेज और काम को अब बदलना चाह रहे हैं। क्योंकि पुराने काम के प्रति आपका जुनून खत्म हो गया है और कुछ नया चैलेंजिंग करना चाहते हैं।
ऐसा अक्सर होता है कि जब आप नई नौकरी की तलाश में होते है तो दिन के ज्यादातर वक्त आप उसके ही बारे में सोच रहे होते हैं। ऐसे में आपके काम पर असर पड़ता है। इसलिए बॉस को ये यकीन जरूर दिलाएं कि आप मौजूदा नौकरी भी पूरी ईमानदारी और मेहनत और लगन के साथ कर रहे हैं। आप अपना 100 फीसदी दे रहे हैं।
आपकी बात सुनकर बॉस प्रभावित होता और सहानुभूति जताता है तो उसे धन्यवाद/शुक्रिया बोलना न भूलें। कई दफा छोटी-छोटी बातें बड़े काम की होती हैं। हो सकता है कि आपकी साफगोई से प्रभावित होकर आपका मौजूदा बॉस नई नौकरी के लिए बेहतर रेफरेंस बन जाए। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादातर कंपनियों में रेफरेंस के आधार पर नौकरियां मिलती हैं। इसलिए जो आपके पास है उससे दोस्ती बनाए रखें, ताकि कल को अगर आपको मौजूदा कंपनी में फिर से लौटकर आना पड़े तो दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहें।
ऐसा होना बड़ा आम है कि आप नया रिज्युमे तैयार कर रहे हैं और गलती से उसकी एक कॉपी प्रिंटर में ही रह जाए या आपका ई-मेल खुला रह जाए। कोई कर्मचारी कानाफूसी कर दे या किसी और वजह से आपकी भावी योजना बॉस की नजर में आ जाएं। जब भी आपको लगे कि नई नौकरी की खोज के चलते आपकी वर्तमान नौकरी खतरे में पड़ गई है तो समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले खुद को शांत रखें। बॉस अगर केबिन में बुलाए और कारण पूछे तो उसे नौकरी तलाशने की सही वजहें पूरी ईमानदारी के साथ बताएं। मसलन, आप घर बदल रहे हैं, करियर में और तरक्की आदी की वजहें गिना सकते हैं। इस दौरान अपने करियर के मौजूदा हालातों के लिए बॉस या कंपनी को कतई दोषी न ठहराएं। हो सकता है आपका बॉस आपकी भावनाएं समझ सके और आपको सपोर्ट भी करे।
सही कारण बताने से पीछे नहीं हटें। अगर आपको लगता है कि कंपनी आपात स्थितियों से गुजर रही है और कर्मचारियों के लिए जॉब लंबे समय तक सुरक्षित नहीं है तो आप ये कारण बॉस को बता सकते हैं। आप कह सकते हैं कि कंपनी के हालातों से आप वाकिफ हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं के आप डर कर ये फैसला ले रहे हैं, आपकी प्राथमिकता है कि जहां आप काम करें, सबसे पहले आपकी नौकरी सुरक्षित हो। एक कारण ये भी हो सकता है कि आप अपनी बंधी-बंधाई इमेज और काम को अब बदलना चाह रहे हैं। क्योंकि पुराने काम के प्रति आपका जुनून खत्म हो गया है और कुछ नया चैलेंजिंग करना चाहते हैं।
ऐसा अक्सर होता है कि जब आप नई नौकरी की तलाश में होते है तो दिन के ज्यादातर वक्त आप उसके ही बारे में सोच रहे होते हैं। ऐसे में आपके काम पर असर पड़ता है। इसलिए बॉस को ये यकीन जरूर दिलाएं कि आप मौजूदा नौकरी भी पूरी ईमानदारी और मेहनत और लगन के साथ कर रहे हैं। आप अपना 100 फीसदी दे रहे हैं।
आपकी बात सुनकर बॉस प्रभावित होता और सहानुभूति जताता है तो उसे धन्यवाद/शुक्रिया बोलना न भूलें। कई दफा छोटी-छोटी बातें बड़े काम की होती हैं। हो सकता है कि आपकी साफगोई से प्रभावित होकर आपका मौजूदा बॉस नई नौकरी के लिए बेहतर रेफरेंस बन जाए। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादातर कंपनियों में रेफरेंस के आधार पर नौकरियां मिलती हैं। इसलिए जो आपके पास है उससे दोस्ती बनाए रखें, ताकि कल को अगर आपको मौजूदा कंपनी में फिर से लौटकर आना पड़े तो दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहें।
0 Comment to "नई नौकरी ढूंढ़ते हुए बॉस पकड़ ले तो क्या करें"
Post a Comment