बच्चे जिस उम्र में पढ़ाई की फिक्र में रहते हैं या खेलते कूदते रहते हैं उस उम्र में ऐप डेवलप किया है अनवित विजय ने। अनविता की उम्र 9 साल है और वह एप्पल की सालाना डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रही हैं। अनविता इस कॉन्फ्रेंस में सबसे कम उम्र की ऐप डेवलपर हैं। दुनिया की जानी मानी कंपनी 'एप्पल' हर साल एक कॉन्फ्रेंस करती है और कंपनी का यह साल का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है। इस साल कॉन्फ्रेंस 13 जून से शुरू हुई है और यह 17 जून तक चलेगी।
डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 कॉन्फ्रेंस इस बार बेहद खास है क्योंकि इस बार कॉन्फ्रेंस में 9 साल की अनविता विजय भी शामिल हुई हैं। अनविता एक ऐप डेवलपर हैं। अनविता का एक सपना था कि वह एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलें।
अनविता का यह सपना उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 कॉन्फ्रेंस तक ले आया। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली अनविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 कॉन्फ्रेंस के स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ किया और डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी की कॉन्फ्रेंस में आने का उनका आवेदन सवीकार कर लिया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल की डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 कॉन्फ्रेंस में आने के लिए 350 लोगों को स्कॉलरशिप दी गई है। स्कॉलरशिप पाने वालों में 120 लोग 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और इसमें 22 प्रतिशत महिलाएं हैं।
अनविता ने फॉर्चून को बताया,'मैंने ऐप डेवलप और कोडिंग करने की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है यह मैंने यू ट्यूब से वीडियो से सीखा है। अनविता ने Smartkins Animals ऐप बनाया है यह बच्चों को जानवरों के नाम और उनकी आवाज पहचानने में मदद करता है।
अनविता विजय ने कहा,'हालांकि यह आसान लगा रहा है लेकिन इसमें बहुत मेहनत लगती है। ऐप बनाने में कई सारी चीजें होती हैं जैसे प्रोटोटाइप डिजाइन, वायरफ्रेमिंग, यूजर इंटरफेस डिजाइन के बाद कोडिंग होती है और फिर फिर उसके बाद टेस्टिंग की जाती है।'
0 Comment to "9 साल की उम्र में बनाया ऐप, मिलेंगी 'एप्पल' के सीईओ टिम कुक से"
Post a Comment