पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इसी तरह इंटवर्टिस यूनिवर्सिटी के इस होनहार छात्र ने भी कमाल कर डाला। इंटवर्टिस यूनिवर्सिटी के एमबीए के होनहार छात्र चित्रांक्ष सक्सेना को कोर्स पास करते ही प्लेसमेंट कंपनियों से ऑफर आने शुरू हो गए।
सूत्रों के मुताबिक चित्रांक्ष ने इसी साल एमबीए पास किया है और प्लेसमेंट के दौरान उसे 11 कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया। लेकिन चितरंजन ने इन 11 कंपनियों के ऑफर को दरनिकार करके टीसीआई के ऑफर को स्वीकार किया।
प्लेसमेंट में डीए मिलानो, एबीपी न्यूज, हडल सॉल्यूशन, राइज ग्रुप, ग्लोबल लॉजिक, सीएमएआई, ब्रिटिश टेलीकॉम, बंधन बैंक, इंटेलीसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और डिजीपरफऑर्म जैसी कंपनियों ने चित्रांक्ष की योग्यता और प्रतिभा को पहचानते हुए अच्छे सैलरी पैकेज पर उन्हें नौकरी का ऑफर दिया।
चित्रांक्ष ने इन ऑफरों को दरकिनार कर टीसीआई के ऑफर को स्वीकार किया। टीसीएस ने चित्रांक्ष को सात लाख पर एनम के शानदार पैकेज का ऑफर दिया था।
0 Comment to "इंटवर्टिस का होनहार, कोर्स करते ही मिले 11 कंपनियों से ऑफर लैटर"
Post a Comment