24.8.16

Bollywood Stars and their Ex boyfriends before fame

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर


फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

एंटरटेनमेंट डेस्क। कहते हैं कि हर इंसान अपनी लाइफ में कभी न कभी प्यार जरूर करता है। फिर हमारे बॉलीवुड स्टार्स भला इससे कैसे बच सकते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें शोहरत पाने से पहले प्यार हुआ था। हालांकि बॉलीवुड में जैसे-जैसे इन्हें नेम और फेम मिलता गया, इन्होंने अपने पहले प्यार से किनारा कर लिया। हम आपको इस पैकेज के जरिये बता रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिन्होंने सक्सेस पाते ही अपने पार्टनर को छोड़ दिया।

दीपिका पादुकोण-निहार पांड्या

मॉडलिंग के दिनों में दीपिका पादुकोण उभरते सितारे निहार पांड्या के साथ रिलेशनशिप में थीं। अपने शुरुआती दिनों में मुंबई में वो निहार के घर पर ही रहती थीं। निहार से दीपिका का ब्रेकअप रणवीर सिंह के साथ इन्वाल्व होने के बाद ही हुआ था।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ

यशराज गर्ल अनुष्का शर्मा के दिल पर फिलहाल विराट कोहली राज कर रहें हो लेकिन एक वक़्त ऐसा था जब अनुष्का का दिल किसी और के लिए धड़कता था। अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे से बेंगलुरु में मिले। एक साथ मुंबई आए और दो साल तक साथ रहे। फिर अनुष्का को फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का ऑफर मिला। इसके बाद तो बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखकर अनुष्का ने जोहेब को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल अनुष्का क्रिकेटर विराट को डेट कर रही हैं।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

जैकलीन फर्नांडीज और हासन बिन राशिद अल खलीफा

शुरुआती दिनों में जैकलीन हासन बिन राशिद अल खलीफा को डेट करती थीं। वो बहरीन के प्रिंस हैं, जो एक समय जैकलीन को दिल दे बैठे थे। हालांकि बाद में जैकलीन को बॉलीवुड आने का मौका मिल गया और धीरे-धीरे यह रिश्ता टूट गया।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

प्रियंका चोपड़ा और असीम मर्चेंट

मॉडलिंग के दिनों में प्रियंका चोपड़ा असीम मर्चेंट को डेट कर रही थीं। खबरों के मुताबिक, 'मिस वर्ल्ड' का टाइटल जीतने के बाद प्रियंका ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। असीम, प्रियंका पर एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते थे। लेकिन लीगल नोटिस भेज कर पीसी ने यह फिल्म ही बंद करवा दी। वैसे, प्रियंका का असीम मर्चेंट से लेकर शाहिद कपूर तक कई लोगों से अफेयर रहा। हालांकि, ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चले। फिलहाल प्रियंका बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी एक्टिव हैं। टीवी सीरिज क्वांटिको के बाद उनकी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' भी आने वाली है।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

ऐश्वर्या राय और राजीव मूलचंदानी

जब भी ऐश्वर्या का नाम आता है लोग सलमान खान का नाम लेते हैं। लेकिन इन सबसे पहले भी ऐश्वर्या की जिंदगी में कोई और था। दरअसल मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राजीव मूलचंदानी को डेट करती थीं। हालांकि जैसे-जैसे ऐश्वर्या सक्सेस के करीब होती गईं, वैसे-वैसे वो इनसे दूर होती चली गईं। आज ऐश्वर्या देश की फेमस फैमिली की बहू हैं।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

कंगना रनोट और अध्ययन सुमन

कंगना रनोट ने फिल्मों में आने के लिए अपनी फैमिली को छोड़ दिया था। फिल्मी करियर के दौरान कंगना ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन से रिश्ता जोड़ा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगीं। हालांकि जब कंगना बॉलीवुड में ज्यादा सफल हो गईं तो उन्होंने अध्ययन से किनारा कर लिया।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य श्रॉफ

सोनाक्षी सिन्हा और फेम सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य श्रॉफ का इश्क खूब परवान चढ़ा था। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर इतना मनमुटाव हो गया कि सोनाक्षी ने दो साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का मन बना लिया।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक पहले रणबीर की गर्लफ्रेंड थीं। जब रणबीर ने अवंतिका को टीवी सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' में देखा तो वो अवंतिका के दीवाने हो गए। रणबीर और अवंतिका की टीनएज लव स्टोरी थी, जो वक्त के साथ ही खत्म हो गई।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

रणवीर सिंह और अहाना देओल

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल और रणवीर सिंह पहले एक दूसरे को डेट करते थे। ये जोड़ी रणवीर के फिल्मों में आने से पहले बनी थी। हालांकि बाद में जब रणवीर ने बॉलीवुड में एंट्री की तो यह जोड़ी टूट गई।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

अर्जुन कपूर और अर्पिता खान

सलमान खान की बहन अर्पिता और अर्जुन कपूर दो साल तक एक-दूसरे के साथ थे। हालांकि बाद में अर्पिता ने अर्जुन से ब्रेकअप कर लिया।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

श्रद्धा कपूर और वनराज झवेरी

'आशिकी 2' के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबरें आईं लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं कि आदित्य से पहले श्रद्धा एक फेमस ज्वैलरी चैन के मालिक वनराज झवेरी को डेट कर रही थीं।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

फ्रीडा पिंटो और रोहन अंताओ

स्लमडॉग मिलिनेयर से फेमस हुईं एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के मंगेतर मंगेतर रोहन अंताओ ने उस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना बताए उनसे रिश्ता तोड़ दिया है। लेकिन फ्रीडा ने इन सबकी परवाह किए बगैर अपने को-स्टार देव पटेल को डेट करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे रोहन भी फ्रीडा की जिंदगी से दूर हो गए।

फेमस होने से पहले इन्हें डेट करती थीं दीपिका, जानें बाकी स्टार्स के ऐसे ही अफेयर, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

आलिया भट्ट और अली दादरकर

आलिया भट्ट और अली दादरकर एक दूसरे को स्कूल के दिनों से डेट करते थे। हालांकि जब आलिया की फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर' आई तो आलिया ने अपने पार्टनर अली को छोड़ दिया और वरुण धवन को डेट करनें लगीं। वैसे अब खबर है कि आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।

Share this

Related Post

0 Comment to "Bollywood Stars and their Ex boyfriends before fame"

Post a Comment