5.8.16

गृहमंत्री का बयान, 'आतंक को बढ़ावा देने वाले देशों पर कार्रवाई हो'

Home minister Rajnath Singh speaks on saarc visit in Loksabha

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में हुई सार्क बैठक पर शुक्रवार को राज्यसभा में बयान दिया। 

गृहमंत्री ने कहा कि आतंकियों को शहीद कहा जाना बंद हो। उन्होंने कहा कि भारत का पक्ष रखते हुए मैंने 

अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद में फर्क ना करने को कहा। सार्क के गृहमंत्रियों से अपील की कि 

आतंकवादी पर विश्व समुदाय की ओर लगाए प्रतिबंध का सम्मान किया जाए। 

सार्क सम्मेलन में गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि दक्षिण एशिया समेत पूरे विश्व में आतंक के खतरे मंडरा रहा है। भारत ने हमेशा आतंक पर अपना स्षष्ट मैसेज दिया है। 



Share this

Related Post

0 Comment to "गृहमंत्री का बयान, 'आतंक को बढ़ावा देने वाले देशों पर कार्रवाई हो'"

Post a Comment