कैटरीना छोड़ेंगी रणबीर के साथ बसाया घर, 15 लाख देती हैं इसका किराया
मुंबई: जब रणबीर-कटरीना के रिश्ते चरम पर थे, तब दोनों ने अपने कार्टर रोड स्थित घर को पूरी शिद्दत से सजाया था। 15 लाख रुपए महीने के किराए वाले इस घर के इंटीरियर पर 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ब्रेकअप के बाद रणबीर इस घर को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद कैटरीना घर की मालिक बनीं। रणबीर का इस घर में जो कुछ था, वह सब कैटरीना का हो गया। कुछ दिनों बाद खबर आई कि कैटरीना अपने लिए कोई बंगला तलाश रही है। उन्होंने अपने करीबी और एजेंट्स को इसके लिए सक्रिय किया। कई बंगले कैटरीना ने देखे भी, लेकिन कोई उनके सपनों का महल साबित नहीं हुआ। मुंबई से बाहर देख रहीं घर...
अब ताजा खबर यह है कि कैटरीना ने फाइनली रणबीर के साथ वाले घर को छोड़ने का मन बना लिया है। जब तक उन्हें नया बंगला नहीं मिलता, वे अपने पुराने फ्लैट में ही रहेंगी, जो कि बांद्रा में स्थित है। जानकारी के अनुसार, कैटरीना इस घर में अक्टूबर तक शिफ्ट हो जाएंगी। एक जानकारी यह भी है कि वे अपना बंगला अब मुंबई के बाहर देखना चाहती हैं।
पर्सनल मैसेज दोस्तों को दिखा रहे रणबीर!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर के बारे में कहा जा रहा है कि वे कैटरीना के पर्सनल मैसेज अपने दोस्तों को दिखा रहे हैं, जबकि वे अपने इंटरव्यूज में अभी तक यही कहते आए हैं कि कैटरीना उनकी जिंदगी में बेहद इंस्पायरिंग वुमन साबित हुई हैं।
0 Comment to "Katrina Kaif Ready To Move Out Of Her And Ranbir Kapoor’s Home"
Post a Comment