ये हैं कुंडली के ऐसे योग, जिनसे मिलता है धन लाभ
कुंडली के इन योगों से व्यक्ति को धन संबंधी कार्यों में विशेष लाभ मिलता है। यहां जानिए कुंडली के धन लाभ देने वाले योग...
1. कुंडली के लग्न (प्रथम) भाव, दूसरे, नवें और ग्यारहवें भाव के स्वामियों की युति हो या दृष्टि संबंध हो तो धन लाभ होता है।
2.कुंडली के नवें-दसवें भाव और चौथे-पांचवें भावों के स्वामियों का संबंध हो, सप्तम भाव का स्वामी शुभ हो और नवम भाव का संबंधित हो, सप्तम भाव के स्वामी और पंचम भाव के स्वामी का आपसी संबंध हो तो धन के कार्यों में लाभ मिलता है।
3.कुंडली के अशुभ भाव तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें के स्वामियों का अपनी राशियों से बुरे भावों अथवा दूसरे बुरे भावों में विराजमान होना और केवल बुरे भावों के बुरे ग्रहों के द्वारा ही देखा जाना भी शुभ योग होता है।
4. 4 या 4 से अधिक भावों के स्वामियों की दृष्टि खुद के भावों पर हो तो शुभ योग रहता है।
5.कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी का गुरु से युति करना या दृष्टि संबंध होना शुभ योग है।
6.कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी का बुध से युति करना या दृष्टि संबंध होना धन के मामले में शुभ योग है।
0 Comment to "kundli reading about money"
Post a Comment