1.8.16

शाओमी ने लांच किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एपल मैकबुक से होगी टक्कर

latest-launch-xiaomi-has-launched-mi-notebook-air


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी एक के बाद एक डिवाइस को मार्केट में उतार रही है। शाओमी रेडमी प्रो के तुरंत बाद कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook Air लांच कर दिया है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी एक के बाद एक डिवाइस को मार्केट में उतार रही है। शाओमी रेडमी प्रो के तुरंत बाद कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook Air लांच कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 13.3 इंच मॉडल है जिसकी कीमत 4999 आरएमबी यानि करीब 50200 रुपये है तो वहीं, दूसरा मॉडल 12.5 इंच का है जिसकी कीमत 3499 आरएमबी यानि करीब 35200 रुपये है। प्राप्त खबरों की मानें तो Mi Notebook Air 2 अगस्त से चीन में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। फिलहाल इसके भारत में लांच होने की कोई जानकारी नहीं है।

latest-launch-xiaomi-has-launched-mi-notebook-air

Mi Notebook Air के फीचर्स:

ये दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करते हैं। इनमें बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये दोनों ही लैपटॉप गोल्ड और सिल्वर वेरिएंट में आते हैं।

13.3 इंच मॉडल इंटेल कोर आई5-6200यू प्रोसेसर से लैस है जिसे 2.7 गीगाहर्ट्ज NVIDIA GeForce 940एमएक्स जीपीयू 2 तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 8 जीबी डीडीआर4 रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई हैं। बैटरी की बात की जाए तो महज आधे घंटे में ही इसकी बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। ये लैपटॉप इस्तेमाल करने में बेहद ही सुविधाजनक है क्योंकि इसकी चौड़ाई 14.8 एमएम है जो की काफी स्लिम है।

latest-launch-xiaomi-has-launched-mi-notebook-air

वहीं, बात की जाए 12.5 इंच मॉडल की तो ये उपरोक्त मॉडल से पतला है। इसकी चौड़ाई 12.9 एमएम है। ये वर्जन इंटेल कोर एम3 सीपीयू प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसमें एक अतिरिक्त ड्राइव का स्लॉट दिया गया है।

आपको बता दें कि शाओमी का Mi Notebook Air लैपटॉप एपल मैकबुक को कड़ी टक्कर दे सकता है।

latest-launch-xiaomi-has-launched-mi-notebook-air




































Share this

Related Post

0 Comment to "शाओमी ने लांच किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एपल मैकबुक से होगी टक्कर"

Post a Comment