22.8.16

this is the 9 vaahan of lord shanidev.

ये हैं शनिदेव के 9 वाहन, बताते हैं कब आएंगे आपके अच्छे दिन


ये हैं शनिदेव के 9 वाहन, बताते हैं कब आएंगे आपके अच्छे दिन, religion hindi news, rashifal news

ज्योतिषियों के अनुसार, 25 मार्च से शनि वृश्चिक राशि में वक्री था यानी टेढ़ी चाल से चल रहा था। 14 अगस्त से शनि की चाल सीधी हो चुकी है। इसका असर सभी राशियों पर रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायाधीश कहा गया है यानी मनुष्यों के अच्छे-बुरे कामों का फल शनिदेव ही उसे देते हैं। शनिदेव जिस वाहन पर सवार होकर किसी की राशि में प्रवेश करते हैं, उसी के अनुसार उसे अच्छे-बुरे फल की प्राप्ति होती है। शनि चालीसा में शनिदेव के ७ वाहनों के बारे में बताया गया है। इसके अलावा शनिदेव के अन्य वाहन भी हैं। शनिदेव के वाहनों की जानकारी इस प्रकार है- 

वाहन प्रभु के सात सुजाना। दिग्गज, गर्दभ, मृग, अरुस्वाना।।
जम्बुक, सिंह आदि नखधारी। सो फल ज्योतिष कहत पुकारी।।
अर्थात- शनिदेव के सात वाहन हैं- हाथी, गधा, हिरण, कुत्ता, सियार, शेर, व गिद्ध।
इसके अलावा भैंसा व कौए को भी इनका वाहन माना गया है।










Share this

Related Post

0 Comment to "this is the 9 vaahan of lord shanidev."

Post a Comment