11.11.16

Success Story Of Uppma Virdi

पूरा ऑस्ट्रेलिया है इस 'इंडियन चायवाली' का मुरीद, जानिए इसकी कहानी

 Success Story Of Uppma Virdi


कोई भी काम छोटा नहीं होता। इस बात को साबित किया है पेशे से वकील उपमा विर्दी ने। उपमा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ और फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना चाय का बिजनेस शुरू किया और अब पूरा ऑस्ट्रेलिया इनकी चाय का मुरीद हो गया है।

Success Story Of Uppma Virdi

उपमा को चाय बेचने का आइडिया अपने दादाजी से मिला। उनके दादाजी चंडीगढ़ में आयुर्वेदिक दवाएं बेचते थे। उनके दादाजी ने ही बताया कि चाय में कौन कौन से मसाले किस मात्रा में डालने चाहिए।

Success Story Of Uppma Virdi

ऑस्ट्रेलिया में टी फेस्टिवल के दौरान उन्होंने कहा- 'मैं आस्ट्रेलिया के लोगों को बताना चाहती हूं कि भारतीय चाय का स्वाद दुनिया के बाकी देशों की चाय से अलग है, क्योंकि हम भारतीय चाय को और स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें इलायची, लौंग तथा कई तरह की बूटियों का प्रयोग करते हैं।' 

Success Story Of Uppma Virdi

अपने दादाजी की मसाला चाय को पूरे दुनिया में पहचान दिलाने के लिए वो अपनी नौकरी से बचे समय में अपनी चाय दफ्तरों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स, कैफे में पहुंचाती हैं। एसबीएस से हुई बातचीत में विरदी ने बताया कि जब वो ऑस्ट्रेलिया आईं तब उन्हें घर की बनी चाय की बहुत याद आने लगी और तभी उन्होंने इस बिजनेस के बारे में सोचा।

Success Story Of Uppma Virdi

उपमा ने चाय का बिजनेस 2 साल पहले शुरू किया था। इन्होंने सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए चाय बेचने की शुरुआत की थी। वो बताती हैं शुरुआत में उनके माता पिता को इस पेशे से आपत्ति हुई लेकिन उन्होंने उन्हें समझाया कि वह दुनिया को दिखा देना चाहती हैं कि चायवाले भी कुछ कर सकते हैं।

Share this

Related Post

1 Response to "Success Story Of Uppma Virdi"