27.8.17

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स: सायना नेहवाल ने भारत के लिए मेडल पक्का किया

badminton world championships saina nehwal enters in semifinals

साइना नेहवालPC: file photo

भारत की स्टार महिला शटलर सायना नेहवाल ने शुक्रवार को बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमोर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 18-21, 21-15 से हराकर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
2015 जकार्ता वर्ल्ड चैंपियनशिप्स की सिल्वर मेडलिस्ट ने गिलमोर को एक घंटे 14 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद हराने में सफलता हासिल की और भारत के लिए टूर्नामेंट में पदक पक्का किया। 

सायना और गिलमोर के बीच शुरुआत से ही मुकाबला कड़ा रहा। पहले गेम में भारतीय महिला शटलर ने 8-5 की बढ़त बनाई, लेकिन स्कॉटिश शटलर ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। गिलमोर ने एंगल्स का इस्तेमाल करते हुए सायना को खूब परेशान किया और लगातार 6 अंक हासिल करके अपनी बढ़त 14-8 की कर ली। सायना ने फिर गजब की वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया। दोनों शटलर 19-19 की बराबरी पर पहुंच गए थे। तभी गिलमोर से जजमेंट में गलती हुई और जल्द ही सायना ने गेम पॉइंट हासिल करते हुए 21-19 से सेट अपने नाम किया।


दूसरे सेट में गिलमोर और सायना के बीच कड़ी टक्कर जारी रही। इस सेट में शुरुआत में सायना ने 11-9 की बढ़त बना रखी थी।  मगर गिलमोर ने दमदार वापसी करते हुए सेट अपने नाम कर लिया।

निर्णायक सेट में सायना ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त बना ली थी। उन्होंने इसे 11-5 से हाफ टाइम तक बरकरार भी रखा। इस सेट में सायना ने गिलमोर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-15 से सेट अपने नाम किया।

सायना का सेमीफाइनल में नोजोमी ओकुहरा से मुकाबला होना है, जिन्होंने वर्ल्ड की नंबर-1 महिला शटलर स्पेन की कैरोलिन मरीन को 21-18, 14-21 और 21-15 से हराया।

सायना नेहवाल की जीत के साथ ही भारत के वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में दो पदक पक्के हो चुके हैं। एक पदक सायना का जीतना तय है जबकि सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पीवी सिंधू ने भी पदक पक्का कर लिया है। भारतीय पुरुष शटलर किदंबी श्रीकांत का सफर क्वार्टरफाइनल में खत्म हो गया।

Share this

Related Post

0 Comment to "बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स: सायना नेहवाल ने भारत के लिए मेडल पक्का किया"

Post a Comment