19.9.17

बच्चों को ज़रूर दिखाएं ये 10 मिनट की कार्टून फिल्म

ये कहानी है कोमल नाम की एक ऐसी बच्ची की, जिसकी उम्र सात साल है। वो एक खुशमिजाज़ और बुद्धिमान बच्ची है, जिसके पड़ोस में आया बक्शी अंकल उसकी ज़िंदगी में लेकर आता है एक कड़वा सच। लेकिन किस तरह कोमल उन सबसे लड़कर बढ़ती है आगे, यही बता रही है ये 10 मिनट की ऐनिमेटिड कार्टून फिल्म 'कोमल'... 




नन्हें मुन्नों के साथ होने वाली सेक्सुअल एब्युज़िव घटनाएं, कोई आज की बात नहीं है बल्कि ये सबकुछ कई सालों से चला आ रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि समाज के जारुक होने के साथ-साथ मां-बाप भी अब जागरुक हुए हैं। वे बच्चे के साथ हुई घटना पर शर्माने और छिपानेकी बजाय उस व्यक्ति को शर्मिंदा करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते जो उनके बच्चे को अपना शिकार बनाता है। फिर भी कई ऐसे हैं, जो अब भी चुप्पी साध जाते हैं। जो अपने बच्चों से इन सबके बारे में बातें ही नहीं करते। ऐसे पेरेंट्स के लिए ज़रूरी है कि वे अपने बच्चों को "कोमल" नाम की ये एनिमेटिड फिल्म दिखायें, उनके साथ बैठकर देखें और उनके हर सवाल का जवाब खुल कर दें।
यहां देखें पूरी फिल्म और अपने बच्चों को दिखाना बिल्कुल भूलें...

फिल्म 'कोमल': साभार youtube
आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, यदि इनका बचपन इसी तरह किसी कड़वे सच का शिकार होने लगा, तो आने वाला समय इनके लिए मुश्किल होगा। ऐसे में इन्हें ज़रूरत है आपकी, आपके साथ की और आपके भरोसे की...

Share this

Related Post

0 Comment to "बच्चों को ज़रूर दिखाएं ये 10 मिनट की कार्टून फिल्म"

Post a Comment