22.9.17

नवरात्रि के पहले दिन सामने आया ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर. अब फ़िल्म के लिए Excitement और बढ़ गया!

आज से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र के पहले दिन ही पद्मावती का पहला पोस्टर भी जारी किया गया. फ़िल्म के पहले पोस्टर में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका नज़र आ रही हैं.
दीपिका ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से @FilmPadmavati
फ़िल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गये. एक पोस्टर में दीपिका के पीछे कुछ औरतें घूंघट में नज़र आ रही हैं. दीपिका के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा है. साथ ही उनके Uni Brows भी गौर करने लायक है.
दूसरे पोस्टर में दीपिका पूरे राजस्थानी लिबास में किसी मंदिर में खड़ी हैं, संभवत: किसी शिव मंदिर में.
दीपिका के लुक से ये साफ़ हो गया है कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. इस फ़िल्म में शाहिद कपूर ने रानी पद्मावती के पति, राजा रावल रतन सिंह निभाया है. रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नज़र आएंगे. इससे पहले रणवीर और दीपिका ने इतिहास की घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म बाजीराव-मस्तानी में भी साथ काम किया था.
फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

Share this

Related Post

0 Comment to "नवरात्रि के पहले दिन सामने आया ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर. अब फ़िल्म के लिए Excitement और बढ़ गया!"

Post a Comment