सपना हरियाणा में अपने डांस मूव्स को लेकर काफी पॉपुलर हैं। अपने डांस मूव्स को लेकर वो हमेशा सुर्खियों में भी रहती हैं।
पानीपत। बिग बॉस का नया सीजन बहुत जल्द छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। पिछले कुछ दिनों से सभी की निगाहें सिर्फ इस बात पर टिकी नजर आ रही हैं कि इस शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंटेस्टेंट में हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चाैधरी का नाम भी सुर्खियों में है। इसके अलावा इसमें ज्योति कुमारी, शिवानी दुर्गा और जुबैर खान जैसे नाम भी शामिल हैं। जानें कौन क्या हैसियत रखता है...
सपना चौधरी
- सपना चौधरी हरियाणा के झज्जर जिले के मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। फिलहाल वह नजफगढ़ में रहती हैं। सपना चौधरी ने 12 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने अपने दम पर परिवार को चलाया।
- दिल्ली और हरियाणा में उन्होंने स्टेज पर अपनी डांस और गायकी से काफी लोकप्रियता बटोरी है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि जब वह लाइव गाती हैं तो लोग दीवाने हो जाते हैं, जबकि सपना चौधरी के फैन्स उनके गानों पर अपने डांस वीडियो बनाकर यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर लोड करते हैं।
- बिग बॉस से जुड़े सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो अपने डांस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी घर में आम आदमी के तौर पर आएंगी।
जुबैर खान
अब बात दूसरे कंटेस्टेंट जुबैर खान की। जुबैर मुंबई में रहते हैं, उनका भी तालुकात कुछ हद तक अंडरवर्ल्ड से हैं। वो वीडियो में अपनी बात कहते हुए कह रहे हैं की, ‘अंडरवर्ल्ड में मेरा निकाह जरूर हुआ है, लेकिन अपनी पहचान मैंने खुद अपने दमपर बनाई है।‘
ज्योति कुमारी
बात अब बिहार में रहने वाली ज्योती कुमारी की। ज्योती भी बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं। वीडियो में वो कहती नजर आ रही हैं की वो एक पचरासी की बेटी हैं। साथ ही वो आगे कहती हैं, ‘एक मामूली चपरासी की बेटी के सपने मामूली हों ये जरूरी नहीं।’
शिवानी दुर्गा
वीडियो में एक और चेहरा नजर आ रहा हैं और वो हैं शिवानी दुर्गा का। शिवानी दिल्ली से सटे नौएडा में रहती हैं। बता दें, शिवानी एक स्पिरिचुएल गुरु हैं। वीडियो में शिवानी कहती नजर आ रही हैं की, ‘एक तलाब की मछली गंदी है तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा तालाब गंदा हो।
0 Comment to "विवादों में रहती है डांसर सपना चौधरी, अब Bigg Boss को लेकर है सुर्खियों में"
Post a Comment