गैजेट डेस्क.iPhone 8 मंगलवार को कैलिफोर्निया (यूएसए) के कूपर्टीनो शहर में लॉन्च होगा। इस फोन के हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर तक, कई तरह की सुर्खियां मार्केट में हैं। हालांकि, अब तक ये बात सामने नहीं आई है कि नया iPhone कैसा होगा? ये पिछले दो मॉडल iPhone 7 और 7 Plus से कितना अलग होगा? ऐसे में Dainikbhaskar.com अपने रीडर्स को iPhone 8 से जुड़ी कई अहम जानकारी देने जा रहा है। एप्पल सूत्रों ने बताया कि इस बार iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ iPhone X भी लॉन्च होगा। ये कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप मॉडल होगा। इस वजह से होगा iPhone X लॉन्च...
-इस बार एप्पल iPhone X नाम का मॉडल भी लॉन्च करेगी। इसके नाम को लेकर कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया- " iPhone के पिछले वेरिएंट iPhone 7 और 7 Plus थे। ऐसे में सीरीज को आगे बढ़ाते हुए इस बार iPhone 8 और 8 Plus को लॉन्च किया जाना है, लेकिन इसी साल जून में iPhone ने अपने 10 साल का सफर तय किया है।"
- "इसी वजह से iPhone X को लॉन्च किया जा रहा है। रोमन नंबर में X का मलतब 10 होता है। iPhone X इस साल लॉन्च होने वाले दोनों वेरिएंट से ज्यादा एडवांस होगा।"
iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X से जुड़े ऐसे ही अन्य सरप्राइज के लिए आगे क्लिक करें...
0 Comment to "इस बार बड़ा सरप्राइज, कल iPhone 8 से भी ज्यादा पावरफुल मॉडल होगा लॉन्च"
Post a Comment