रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में दूसरे दिन सरकार, पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई तेज कर दी है। स्कूल प्रबंधन ने कार्यवाहक प्रिंसिपल को निलंबित करते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया है। वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हरियाणा सरकार, स्कूल प्रबंधन और सीबीएसई से दो दिन में रिपोर्ट तलब की है। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की सात दिन में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने का भरोसा दिया है जबकि परिजनों ने मामले की लीपापोती का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूल में बच्चे की हत्या मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर दी है। समिति से दो दिन के अंदर एफआईआर की कॉपी के साथ रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। कमेटी में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रीति विहार के प्रिंसिपल जी. अरुण कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर कैलाश चंद्र शामिल हैं। कमेटी से 30 दिन के अंदर स्कूल का दौरा कर 16 अक्तूबर से पहले तक इसकी रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है। उधर, एचआरडी मंत्रालय ने भी हरियाणा सरकार, रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन व सीबीएसई से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बतरा को सस्पेंड कर दिया। लेकिन स्कूल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के सामने लोगों का गुस्सा फूटा। स्कूल के सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। वहीं, गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर सात दिनों में चार्जशीट पेश करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का भरोसा दिलाया। रविवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अभिभावकों से मिलने पहुंचेंगे। इस मामले में मंडलायुक्त से रिपोर्ट मांगी है। रायन स्कूल की मान्यता रद्द हो सकती है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने स्कूल में बच्चे की हत्या को जघन्य अपराध करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस यदि पुख्ता सबूत जुटाने में विफल रहती है तो मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपी जा सकती है। राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने स्कूल के खिलाफ लापरवाही का मामला चलाने की सिफारिश की है।
मां ने कहा, बच्चा जान गया था कोई राज, कंडक्टर बेकसूर
बच्चे की मां ने कहा है कि स्कूल प्रिंसिपल झूठ बोल रही है। वह कोई राज छिपा रही है। स्कूल के लोग अपना दोष छिपाने के लिए कंडक्टर अशोक को मोहरा बना रहे हैं। मेरे बेटे की भला कंडक्टर से क्या दुश्मनी, जरूर वह कोई ऐसी बात जान गया था, जिस वजह से स्कूल प्रबंधन के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पीड़ित परिवार ने कंडक्टर को निर्दोष मानते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने एक को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

तीन दिन के रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार स्कूल बस कंडक्टर को शनिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक सिमरदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मामले के पुख्ता सबूूत जुटाए जा रहे हैं, एक-दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा। अब तक मिले सबूतों के आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े को फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
अभिभावकों का हंगामा जारी
उधर, स्कूल के बाहर अभिभावकों ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे अभिभावकों को शांत कराने के लिए जब गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह पहुंचे तो अभिभावकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंत्री राव नरबीर ने कहा कि यदि अभिभावक असंतुष्ट हैं तो सीबीआई जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रहा है।
0 Comment to "रायन स्कूल : प्रिंसिपल निलंबित, मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट"
Post a Comment