1.10.17

पहले स्नैपचैट को बेचा 351 करोड़ में एप, अब दुनिया घूमकर कमा रहा है लाखों



नई दिल्ली.  अक्सर आपने सुना होगा समुचित फंड जुटाने के बाद लोग दुनिया घूमने के लिए निकलते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई शख्स अपना स्टार्ट अप बेच फैमिली के साथ दुनिया घूमकर पैसे कमा रहा है? नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे शख्स के बारे में जिसने अपना एप, स्नैपचैट को 5.4 करोड़ डॉलर (351 करोड़ रुपए) में बेच दिया और अब दुनिया घूमकर लाखों में कमाई कर रहा है।

351 करोड़ में बेच दी स्टार्ट अप

28 वर्षीय गारेट जी ने 2011 में तीन दोस्तों के साथ के साथ मिलकर मोबाइल स्कैनिंग एप 'स्कैन' को डेवलप किया। कुछ ही समय में यह एप काफी पॉपुलर हो गया। लेकिन कुछ समय बाद इस काम में गारेट का मन ऊब गया और उन्होंने इसे बेचकर अपने घर लौटने का फैसला किया। 2014 में गारेट ने अपने एप को स्नैपचैट को 5.4 करोड़ डॉलर में बेचकर अपने घर लौट गए।

घर का सामान बेचकर जुटाए 29 लाख

एप बेचने के बाद गारेट ने कुछ अलग करने का फैसला किया। घूमने के शौकीन रहे गारेट ने पूरे परिवार के साथ दुनिया घूमने का निर्णय लिया। एप बेचकर कमाए पैसे को उन्होंने अपने बचत खाते में डाल दिया और उसमें से खर्च नहीं करने का फैसला किया। फैमिली के साथ 6 महीने के ट्रिप के लिए घर का सामान बेचकर 45,000 डॉलर (29 लाख रुपए) जुटाए।


अभी तक 45 देश घूम चुके जी ने अपनी बचत में से एक पैसे भी खर्च नहीं किए हैं। दुनिया भ्रमण के दौरान उन्होंने एडवेंचर को ब्लॉग के जरिए किया। सोशल मीडिया अकाउंट खोले और विभिन्न ब्रांड्स के स्पॉन्सर्ड कंटेट और पार्टनरशिप के लिए काम कर पैसे कमाए। हाल ही में इस फैमिली ने वाल्ट डिजनी के साथ पार्टनरशिप की और एक महीने तक डिजनी रिसॉर्ट होलट में ठहरकर उसका प्रोमेशन किया।


दुनिया घूमकर कमाई कर रहे जी ने कई कंपनियों के साथ बिजनेस पार्टनरशिप कर रखी है। गोप्रो, एयरबीएनबी, होटल और गार्मेंट ब्रांड्स के साथ उनका टाईअप है। जी एक स्पॉन्सर्ड यूट्यूब वीडियो के लिए 10000 से 20000 डॉलर यानी 6.5 लाख से 13 लाख रुपए वसूलते हैं। इसके अलावा स्पॉन्सर्ड इंटाग्राम पोस्ट के जरिए 5000 से 8000 डॉलर यानी 3.25 लाख से 5.2 लाख रुपए की कमाई करते हैं।


Share this

0 Comment to "पहले स्नैपचैट को बेचा 351 करोड़ में एप, अब दुनिया घूमकर कमा रहा है लाखों"

Post a Comment