14.5.16

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकलीं 12th, ग्रैजुएट्स के लिए वैकेंसी, सैलरी 21600 रु

कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (कर्नाटक स्टेट) ने तीन अलग-अलग पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इनमें फॉरेस्ट गार्ड, डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की पोस्ट हैं। कैंडिडेट्स को इन पोस्ट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 17 मई, 2016 है। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर का पे स्केल 21600-40050 रुपए...
पे स्केल : फॉरेस्ट गार्ड, डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की पोस्ट की अलग-अलग पे स्केल है।
> फॉरेस्ट गार्ड (11600 - 21000 रुपए)
> डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (12500 – 24000 रुपए)
> रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (21600 - 40050 रुपए)
वैकेंसी :
पोस्ट का नामवैकेंसी की संख्या
Forest Guard (FG)555
Deputy Range Forest Officer (DRFO)440
Range Forest Officer (RFO)72
क्वालिफिकेशन एजुकेशन :
> फॉरेस्ट गार्ड के लिए 12th पास होना अनिवार्य है।
> डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के लिए B.Sc या B.Sc (फॉरेस्ट) की डिग्री चाहिए।
> रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के लिए B.Sc या B.Sc (फॉरेस्ट) / B.Sc (Agriculture) / B.Sc (Horticulture) / B.V.Sc / B.E. की डिग्री चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस :रिटन एग्जामिनेशन (प्राइमरी और मेन एग्जाम), शारीरिक दक्षता टेस्ट और इंटरव्यू।
ऐसे करें अप्लाई :जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन कर्नाटक फॉरेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भेजना होगी। रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल, 2016 से शुरू हो चुके हैं, जो 17 मई, 2016 तक किए जाएंगे।

Share this

Related Post

0 Comment to "फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकलीं 12th, ग्रैजुएट्स के लिए वैकेंसी, सैलरी 21600 रु"

Post a Comment