एजुकेशन डेस्क। ऐसे स्टूडेंट्स जो 12th, ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुके हैं, उनके लिए कई गवर्नमेंट सेक्टर्स में जॉब्स निकली हैं। अलग-अलग सेक्टर में निकली जॉब्स की संख्या 4 हजार से भी ज्यादा है। इनमें से ज्यादातर जॉब्स के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक में निकली 2200 वैकेंसी...
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पे स्केल : इस पोस्ट के लिए बैंक द्वारा पे स्केल 27620-42020 रुपए तय किया गया है। इसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रेड पे अलग से दिया जाएगा।
वैकेंसी :
पोस्ट का नाम | कुल वैकेंसी |
Probationary Officers (POs) | 2200 (inclusive of PWD – 60, Backlog – 168) |
एज : कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए। आयु गणना 1 अप्रैल, 2016 के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट्स का जन्म 2 अप्रैल, 1986 से पहले और 1 अप्रैल, 1995 के बाद में नहीं हुआ हो।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
(1) किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया हो।
(2) ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी SBI PO रिक्रूटमेंट 2016-17 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
(2) ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी SBI PO रिक्रूटमेंट 2016-17 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस :
> Preliminary Examination (100 marks)
> Main Examination (200 marks)
> Group Discussion (20 marks)
> Main Examination (200 marks)
> Group Discussion (20 marks)
> Interview (30 marks)
ऐसे करें अप्लाई : एलिजिबल कैंडिडेट्स को 24 मई, 2016 से पहले SBI के पोर्ट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी।
0 Comment to "इन सेक्टर्स में निकलीं 4000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई"
Post a Comment