14.5.16

इन सेक्टर्स में निकलीं 4000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

एजुकेशन डेस्क। ऐसे स्टूडेंट्स जो 12th, ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुके हैं, उनके लिए कई गवर्नमेंट सेक्टर्स में जॉब्स निकली हैं। अलग-अलग सेक्टर में निकली जॉब्स की संख्या 4 हजार से भी ज्यादा है। इनमें से ज्यादातर जॉब्स के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक में निकली 2200 वैकेंसी...
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पे स्केल : इस पोस्ट के लिए बैंक द्वारा पे स्केल 27620-42020 रुपए तय किया गया है। इसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रेड पे अलग से दिया जाएगा।
वैकेंसी :
पोस्ट का नामकुल वैकेंसी
Probationary Officers (POs)2200 (inclusive of PWD – 60, Backlog – 168)
एज : कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए। आयु गणना 1 अप्रैल, 2016 के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट्स का जन्म 2 अप्रैल, 1986 से पहले और 1 अप्रैल, 1995 के बाद में नहीं हुआ हो।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
(1) किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया हो।
(2) ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी SBI PO रिक्रूटमेंट 2016-17 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस :
> Preliminary Examination (100 marks)
> Main Examination (200 marks)
> Group Discussion (20 marks)
> Interview (30 marks)
ऐसे करें अप्लाई : एलिजिबल कैंडिडेट्स को 24 मई, 2016 से पहले SBI के पोर्ट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी।

Share this

0 Comment to "इन सेक्टर्स में निकलीं 4000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई"

Post a Comment