18.5.16

बीएड, एमएड के शिक्षकों का होगा वेरिफिकेशन

सीसीएसयू बीएड और एमएड कॉलेजों के शिक्षकों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। इस बारे में कई बार आदेश जारी हो चुका है, लेकिन कॉलेज सूचना नहीं देते। इस दफा एक-एक कॉलेज के शिक्षकों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए विवि बुलाया जाएगा। उनकी विडियोग्राफी होगी। परफोरमा तय कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाएगा। शिक्षकों को वह भरकर जमा करना होगा। पहले चरण में 39 एमएड कॉलेजों के शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा।


मेरठ और सहारनपुर मंडल में 39 एमएड कॉलेज हैं। कॉलेजों में शिक्षकों के नाम पर फर्जीवाड़े की शिकायत मिलती रही हैं। विवि ने वेरिफिकेशन के लिए कई बार सर्कुलर जारी किया, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।

अब एक-एक कॉलेज की डेट तय कर उन्हें विवि बुलाया जाएगा। शुरुआत एमएड कॉलेजों के शिक्षकों से की जा रही है। शिक्षकों के लिए एक परफोरमा तैयार किया गया है। वह भरकर विवि में जमा करना होगा। प्रत्येक शिक्षक को विवि आकर वेरिफिकेशन कराना होगा, उसी वक्त विडियोग्राफी कराई जाएगी।
शिकायत यह है कि एक शिक्षक के कागजात कई कॉलेजों में लगे हैं। कुछ कॉलेजों में शिक्षक तैनात ही नहीं है। एमएड कॉलेजों के बाद इसी तरह बीएड कॉलेजों के शिक्षकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रार दीपचंद्र का कहना है वेरिफिकेशन का काम 39 एमएड कॉलेजों के शिक्षकों से किया जा रहा है। डेट फिक्स की जाएगी।   

डॉ. अब्दुल कलाम आजाद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रदेश में करीब 20 हजार शिक्षक फर्जी मिले हैं। ऑनलाइन मांगे गए डाटा के आधार पर वेरिफिकेशन हुआ है। इसी तरह बीएड और एमएड कॉलेजों में शिक्षकों के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है।

Share this

Related Post

0 Comment to "बीएड, एमएड के शिक्षकों का होगा वेरिफिकेशन"

Post a Comment