31.8.16

Implementation of 7th Pay Commission from today

48 लाख लोगों के खाताें में आज आएगी बढ़ी सैलरी और 7 महीने का एरियर; टीडीएस, जीपीएफ और एनपीएस कटेंगे एरियर से


7 Pay commision

7 पे कमिशन 1 जनवरी से लागू है। इसके तहत बेसिक सैलरी 14.2 से 23.4 फीसदी तक बढ़ा है।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के करीब 48 लाख एम्पलॉइज के खातों में बुधवार को बढ़ी हुई सैलरी आएगी। 7 पे कमिशन में मिले इन्क्रिमेंट का सात महीने का एरियर भी जुड़कर आएगा। एरियर से जीपीएफ, नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और इनकम टैक्स (टीडीएस) कटेंगे। इससे सरकार करीब 30 हजार करोड़ कमाएगी। 52 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगी बढ़ी पेंशन...
- 7 पे कमिशन 1 जनवरी से लागू है। इसके तहत बेसिक सैलरी 14.2 से 23.4 फीसदी तक बढ़ा है। अभी तमाम भत्ते पुरानी रेट पर मिलेंगे। 
- इनमें बढ़ोत्तरी पर कमेटी चर्चा कर रही है। सिफारिश आने में कम से कम तीन महीने लग सकते हैं।
33 लाख कर्मचारियों को दो साल का बोनस भी, मिलेंगे 3,840 करोड़ रुपए
- केंद्र करीब 33 लाख एम्पलॉइज को दो साल का बकाया बोनस भी देगा। इस पर कुल 3,840 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 2014-15 और 2015-16 का बोनस बदले हुए क्राइटेरिया पर देंगे। 
- आगे से सातवें आयोग के तहत बोनस मिलेगा। अनस्किलड लेबर्स की न्यूनतम मजदूरी भी 42 फीसदी बढ़ाकर 246 की जगह 350 रुपए कर दी गई। 
- हालांकि, इस पर भी लेबर यूनियन शुक्रवार की हड़ताल पर अड़ी हैं। यूनियन न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपए करने की मांग कर रही हैं।
पैसे पर बाजार की टिकी नजर
- एम्पलॉइज से पैसा कैसे खर्च करवाना है। बाजार यह रणनीति बना चुका है। आगे त्योहार आने हैं। ऐसे में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री बढ़ाने की रणनीति बन रही है। 
- कुछ राज्यों में भी इन्क्रिमेंट्स के चलते बाजार को चार लाख करोड़ तक के कारोबार की आस है। 
- एसोचैम जेनरल सेक्रेटरी डीएस रावत ने बताया कि कंपनियों ने वेतन बढ़ोत्तरी से दिवाली तक के लिए खास नीतियां बनाई हैं।
कहीं महंगाई तो नहीं बढ़ेगी
- बाजार में एकदम से पैसे बढ़ने से कहीं आर्टिफिशियल महंगाई तो नहीं बढ़ेगी। सरकार इस पर नजर रखे हुए है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को उम्मीद है कि ऐसे हालात नहीं बनेंगे।
- छठे आयोग की तुलना में यह एरियर काफी कम हैं। अलग-अलग केटेगरी में सैलरी और एरियर अलग-अलग हैं।
- कर्मचारियों को औसतन 15 हजार से तीन लाख रुपए तक एरियर मिलेगा।
21 हजार तक की सैलरी पर मिलेगा बोनस
- बदले हुए नियमों में 21 हजार रुपए तक सैलरीपाने वाले कर्मचारी बोनस के हकदार हैं। 
- इस क्राइटेरिया में करीब 33 लाख कर्मचारी आते हैं। इन्हें वेतन का 8.33 फीसदी तक बोनस मिलेगा।

7 Pay commision

Q&A में समझें कैसे और कितना फायदा...
#1 कब से लागू हुआ है 7th पे कमीशन?
फैसला जून में हुआ। फायदा 1 जनवरी 2016 से।
#2 बढ़ी हुई सैलरी कब से मिलेगी?
अगस्त की सैलरी, जो 31 अगस्त या 1 सितंबर को खाते में आएगी।
#3 कितनी सैलरी बढ़ेगी?
सभी कैटेगरी में बेसिक सैलरी में ढाई गुना इजाफा होगा। ब्रिगेडियर के पद के लिए इजाफा 2.67 गुना होगा।
#4 तो अब मेरी सैलरी बढ़कर कितनी हो जाएगी?
- बेसिक तो ढाई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन अगले 4 महीनों तक मौजूदा अलाउंस ही मिलेगा।
- इन दोनों को जोड़कर जो अमाउंट आएगा, वही आपकी नई सैलरी होगी।
#5 मिनिमम और मैक्सिमम सैलरी अब कितनी हो गई?
- 7 हजार रुपए की मिनिमम बेसिक पे बढ़कर 18 हजार रुपए हो गई।
- मैक्सिमम पे 90 हजार थी। वो अब 2.5 लाख होगी। ये अमाउंट एक सांसद की मौजूदा सैलरी से ज्यादा है। बता दें, सांसद की मौजूदा सैलरी सभी भत्ते मिलाकर 1.40 लाख रुपए मंथली है।
- पेंशनर्स के लिए मिनिमम पेंशन अब 3500 की जगह 9 हजार हो गई है।
- क्लास-1 अफसर की मिनिमम सैलरी 56,100 रुपए होगी।
#6 तो क्या अलाउंस में कोई इजाफा नहीं होगा?
- फिलहाल, कोई इजाफा नहीं होगा।
- सरकार ने 7th पे कमीशन की अलाउंस से जुड़ी सिफारिशों के रिव्यू के लिए एक कमेटी बनाई है। एक्सपर्ट ग्रुप्स की राय पर कमेटी 4 महीने में सुझाव देगी।
- सुझाव के आधार पर ही अलाउंस पर फैसला होगा। उसके बाद ही अलाउंस में बढ़ोत्तरी होगी।
- तब तक मौजूदा रेट से ही अलाउंस मिलता रहेगा।
- अभी 196 तरह के भत्ते मिलते हैं। वेतन आयोग ने 53 को खत्म करने और 37 को दूसरे भत्तों के साथ मिलाने की सिफारिश की थी। कमेटी इसी पर सुझाव देगी।
#7 कितने महीने के एरियर मिले हैं?
- जनवरी से जून 2016 के 6 महीनों के एरियर्स मिले हैं। 
- इन्हें मार्च 2017 से पहले देने का वादा किया गया था।
#8 और क्या फायदे मिलेंगे?
- एक बार की जगह साल में दो अलग-अलग डेट यानी 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट होगा। लेकिन एक इम्प्लॉई को दो बार इन्क्रीमेंट नहीं मिलेगा।
- 7.5 की जगह अब घर बनाने के लिए एडवांस (एचबीए) 25 लाख रुपए ले सकेंगे।
- ग्रैच्युटी 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दी है। डीए के साथ इसकी सीमा भी बढ़ेगी।
- एक्स-ग्रेशिया 10 से 20 लाख की जगह 25 से 45 लाख रुपए मिलेगा।







Share this

Related Post

0 Comment to "Implementation of 7th Pay Commission from today"

Post a Comment