26.8.16

Astrological measures for chandra in kundal

कुंडली में चंद्र हो अशुभ तो करें ये उपाय


कुंडली में चंद्र हो अशुभ तो करें ये उपाय, religion hindi news, rashifal news

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र अशुभ है और इसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो यहां बताए गए उपायों से चंद्र से राहत मिल सकती है।

1. चंद्र मन और माता का करक है। इसीलिए रोज घर से निकलने से पहले माता का आशीर्वाद लें। इसके बाद ही जरूरी कामों की शुरुआत करें।

2.हर समय अपने साथ थोड़े से चावल या चांदी का टुकड़ा रखें।

3.जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र आठवें भाव में हो तो उसे पानी वाले क्षेत्रों में सावधान रहना चाहिए। नदी, तालाब, सरोवर एवं समुद्र के आस-पास किसी भी तरह की असावधानी से बचना चाहिए।

4.चांदी की अंगूठी में मोती जड़वाकर इंडेक्स फिंगर या लिटिल फिंगर में धारण करें।




Share this

Related Post

0 Comment to "Astrological measures for chandra in kundal"

Post a Comment