ये हैं स्पेन की ग्लैमरस शहजादी, जिसने पूरा नहीं होने दिया सिंधू का ख्वाब
स्पोर्ट्स डेस्क.रियो ओलिंपिक-2016 के बैडमिंटन वुमन सिंगल इवेंट का गोल्ड मेडल स्पेन की कैरोलिना मारिन के नाम रहा। इस वर्ल्ड नंबर वन ने पीवी सिंधू को बेहद कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया। कोर्ट पर बेहद सिंपल रहने वाली ये शटलर पर्सनल लाइफ में काफी ग्लैमरस है। 23 साल की मारिन का सोशल अकाउंट उनकी ग्लैमरस फोटोज से पटा पड़ा है। क्यों कहा जाता है 'गर्ल नडाल'...
- कैरोलिना मारिन को स्पेन की गर्ल नडाल कहा जाता है। इसकी वजह हैं टेनिस स्टार राफेल नडाल।
- फुटबॉल के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले स्पेन में रैकेट गेम राफेल नडाल की वजह से फेमस हुआ।
- ऐसे देश में खुद के बल पर दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना कैरोलिना के लिए आसान नहीं रहा।
- फुटबॉल के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले स्पेन में रैकेट गेम राफेल नडाल की वजह से फेमस हुआ।
- ऐसे देश में खुद के बल पर दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना कैरोलिना के लिए आसान नहीं रहा।
पुरुषों के साथ करती थीं प्रैक्टिस
- बचपन में मारिन फ्लेमैंसो डांस के रूप में ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं, रैकेट गेम ज्यादा फेमस नहीं होने की वजह से वहां उन्हें प्रैक्टिस पार्टनर भी आसानी से नहीं मिला।
- इस वजह से उन्हें पुरुषों के साथ प्रैक्टिस करना पड़ा। इसका फायदा ये रहा कि वह लंबा गेम चलने पर भी थकती नहीं हैं।
- बचपन में मारिन फ्लेमैंसो डांस के रूप में ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं, रैकेट गेम ज्यादा फेमस नहीं होने की वजह से वहां उन्हें प्रैक्टिस पार्टनर भी आसानी से नहीं मिला।
- इस वजह से उन्हें पुरुषों के साथ प्रैक्टिस करना पड़ा। इसका फायदा ये रहा कि वह लंबा गेम चलने पर भी थकती नहीं हैं।
लोग पूछते थे ये बैडमिंटन क्या होता है?
- बैडमिंटन के बारे में स्पेनिश कितना जानते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मारिन ने एक बार कहा था- जब मैं दूसरे देशों में खेलकर होम कंट्री पहुंचती थी तो एयरपोर्ट पर रैकेट देखकर लोग पूछते थे कि ये बैडमिंटन क्या होता है?
- बता दें कि मारिन ने करियर में अब तक 314 मैच खेले हैं। उन्होंने 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 230 मैच में जीत दर्ज की।
- बैडमिंटन के बारे में स्पेनिश कितना जानते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मारिन ने एक बार कहा था- जब मैं दूसरे देशों में खेलकर होम कंट्री पहुंचती थी तो एयरपोर्ट पर रैकेट देखकर लोग पूछते थे कि ये बैडमिंटन क्या होता है?
- बता दें कि मारिन ने करियर में अब तक 314 मैच खेले हैं। उन्होंने 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 230 मैच में जीत दर्ज की।
फ्रेंड्स के साथ बीच पर एंज्वॉय करती कैरोलिना मारिन।
बचपन में मारिन फ्लेमैंसो डांस के रूप में ट्रेनिंग ली थी।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ कैरोलिना मारिन।
कैरोलिना मारिन को स्पेन की गर्ल नडाल कहा जाता है।
इसकी वजह हैं टेनिस स्टार राफेल नडाल।
फुटबॉल के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले स्पेन में रैकेट गेम राफेल नडाल की वजह से फेमस हुआ।
ऐसे देश में खुद के बल पर दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना कैरोलिना के लिए आसान नहीं रहा।
स्पेन में रैकेट गेम ज्यादा फेमस नहीं होने की वजह से वहां उन्हें प्रैक्टिस पार्टनर भी आसानी से नहीं मिला।
इस वहज से उन्हें पुरुषों के साथ प्रैक्टिस करना पड़ा।
इसका फायदा ये रहा कि वह लंबा गेम चलने पर भी थकती नहीं हैं।
0 Comment to "Rio Olympics 2016: Meet Carolina Marin, Who Won Gold Medal Beat PV Sindhu"
Post a Comment