28.8.16

Shilpa Shinde's interview

'भाबी जी' ने बताया ग्लैमर के पीछे का कड़वा सच, ऐसा होता था उनके साथ

Shilpa Shinde\'s interview



भोपाल.छोटे पर्दे की 'भाबी जी' शिल्पा शिंदे ने ये खुलासा करके हंगामा मचा दिया है कि आर्टिस्ट एसोसिएशन प्रोड्यूसर का साथ देकर कलाकारों का ही शोषण करती है। उन्होंने ग्लैमर के पर्दे के पीछे का कड़वा सच बताया। वे शनिवार मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल आईं। इस मौके पर उन्होंने सिन्टा, अपने विवाद और तमाम बातों पर बेबाक होकर कहा। हमने आपको बनाया है नहीं तो आपकी क्या औकात...
- शिल्पा ने 'भाबी जी घर पर हैं' के विवाद पर कहा कि सच यह है कि प्रोडयूसर मुझे एक्सक्लुसिविटी कांट्रेक्ट में बांधना चाहते थे। ताकि मैं उनकी गुलाम बन जाऊं और कहीं काम न कर सकूं।
- कहीं से उन्हें पता चल गया था कि मुझे कपिल का शो ऑफर हुआ है। इसके लिए मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए थी।
- तब उन्होंने बदतमीजी से पूछा कितने पैसे चाहिए बोलो, लेकिन एक्सक्लुसिविटी कांट्रेक्ट तो करना पड़ेगा। हमने आपको बनाया है नहीं तो आपकी क्या औकात।
- मैंने उनसे कहा कि एक्सक्लुसिविटी कभी साइन नहीं किया न करूंगी। तब उन्होंने मेरी प्रेस और तमाम जगह बदनामी करना शुरू कर दी।
आर्टिस्ट की नहीं होती कोई पर्सनल लाइफ
- प्रोग्राम के दौरान शिल्पा ने कहा कि टेलीविजन इंडस्ट्री में आर्टिस्ट की कोई पर्सनल लाइफ नहीं। हम बीमार हो, घर में किसी की मौत हो गई। तब भी आपको काम करना है।
- कहने के लिए आर्टिस्ट एसोसिएशन है सिन्टा। लेकिन वो भी प्रोडयूसर के लिए काम करती है। उसके सारे नियम आर्टिस्ट के विरोध में हैं।
- इसके अलावा शो के कांट्रेक्ट वन साइडेड होते हैं। उसे आर्टिस्ट मजबूरी में साइन कर देते हैं।
दूसरा भाबी जी असल नहीं बन सकती
- मैंने भाबी जी घर पर है शो छोड़ने के बाद देखा। काफी सैड फील हुआ।
- डायरेक्टर प्रोडयूसर कहते हैं कि शिल्पा को उन्होंने भाभी जी बनाकर खड़ा किया तो एक और भाबी जी क्यों नहीं खड़ी कर लेते।
- दूसरी भाबी जी मेरी नकल कर रही है असल नहीं बन सकती।

Shilpa Shinde\'s interview

शिल्पा ने बताया कि मैं फैंस को सच बताना चाहती हूं कि ग्लैमर के पर्दे के पीछे का कड़वा सच क्या है।

Shilpa Shinde\\\\\\\'s interview

शिल्पा ने 'भाबी जी घर पर हैं' के विवाद पर कहा कि सच यह है कि प्रोडयूसर मुझे एक्सक्लुसिविटी कांट्रेक्ट में बांधना चाहते थे।

Shilpa Shinde\'s interview

ग्लैमरस शिल्पा शिंदे।

Shilpa Shinde's interview

'भाबी जी घर पर हैं' में शिल्पा शिंदे।

Shilpa Shinde's interview

'भाबी जी घर पर हैं' शो से शिल्पा कुछ समय पहले ही बाहर हुई हैं।

'भाबी जी' ने बताया ग्लैमर के पीछे का कड़वा सच, ऐसा होता था उनके साथ

Shilpa Shinde\'s interview

भाबी जी घर पर हैं की शिल्पा शिंदे।

Shilpa Shinde\'s interview

शिल्पा शिंदे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल आईं।

Shilpa Shinde\'s interview

शिल्पा शिंदे भोपाल में।

Share this

Related Post

0 Comment to "Shilpa Shinde's interview"

Post a Comment