24.10.16

cm Akhilesh coup plot was hatched in Sariska, made ritual

सरिस्का में रची थी अखिलेश के तख्तापलट की साजिश, कराया अनुष्ठान : दावा


सरिस्का में रची थी अखिलेश के तख्तापलट की साजिश, कराया अनुष्ठान : दावा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ तख्तापलट की साजिश कुछ महीने पहले राजस्थान के सरिस्का के पास एक रिसॉर्ट में रची गई थी। जहां सीएम के ‘चाचा’ और ‘अंकल’ अकसर मिलते थे। यह भी पता चला कि सीएम को कुर्सी से हटाने के लिए एक अनुष्ठान भी किया जा रहा था, जिसमें तीन ट्रॉली नारियल का इस्तेमाल किया गया। मुलाकातों की जानकारी सीएम तक पहुंची तो उन्होंने अनुष्ठान कर रहे तांत्रिक को बुलाया। उसने इसकी पुष्टि कर दी। मिर्जापुर के पास हो रहा था अनुष्ठान…
- जिस वक्त चाचा और अंकल के बीच गुपचुप मुलाकातों का दौर चल रहा था, तब अंकल पार्टी से बाहर थे।
- सीएम मीटिंग से जुड़े कई राज रिसॉर्ट के सूत्रों से मिले। 
- यह भी पता चला कि चाचा के करीबी धर्मगुरु के तांत्रिक चेले उनके खिलाफ अनुष्ठान कर रहे हैं। 
- यह अनुष्ठान मिर्जापुर के पास एक प्रमुख धर्मस्थल पर किया जा रहा है। 
- अनुष्ठान में तीन ट्राली नारियल का इस्तेमाल भी किया गया। 
- अनुष्ठान कर रहे तीन तांत्रिकों को पकड़ कर बुलवाया गया और उनसे पूरी जानकारी पुष्ट की गई।
तांत्रिक ने की पुष्टि
- इस पर सीएम को पहले भरोसा नहीं हुआ। जैसे-जैसे छानबीन की गई तो परतें खुलने लगीं। इसके बाद सीएम बेहद सतर्क हो गए। 
- इन सारी बातों की चर्चा सीएम ने अपनी कोर टीम से पिछले दिनों की। 
- सत्ता की इस जद्दोजहद और षड्यंत्र के बाद सपा और सरकार को लेकर अखिलेश का नजरिया बदल गया। 
- रिश्तों में कड़वाहट आने लगी। अंकल व चाचा के बीच नजदीकी भी उन्हें साफ नजर आने लगी। 
- रविवार को सीएम ने विधायकों की बैठक में कहा कि अमर सिंह ने पहले भी परिवार को तोड़ने की कोशिश की थी और अब जो हो रहा है वह अमर सिंह के कारण ही है।
किसने क्या कहा
बीजेपी ने मांगा इस्तीफा यादव परिवार की कलह के चलते सपा सरकार अल्पमत में आ गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दें।
केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी
कांग्रेस किसी भी पार्टी के ऐसे मामलों में दखल नहीं देती। यूपी की भलाई के लिए उन्हें लड़ाई सुलझा लेनी चाहिए।
- टॉम वडक्कन, कांग्रेस प्रवक्ता
एक बाहरी आदमी की वजह से यह सब दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हो रही है। इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाना चाहिए। 
- आजम खान, सपा नेता







Share this

Related Post

0 Comment to "cm Akhilesh coup plot was hatched in Sariska, made ritual"

Post a Comment