9.2.17

3700 Crore Online Scamster Anubhav Mittal Took Lessons From Failure Of These Four Companies

इन चार कंपनियों से सीख लेकर अनुभव ने की थी 7 लाख लोगों को ठगने की प्लानिंग

3700 crore online scamster anubhav mittal took lessons from failure of these four companies

सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी एबलेज के मालिक अनुभव मित्तल ने जांच एजेंसियों से बचने के लिए काफी रिसर्च की थी।

3700 crore online scamster anubhav mittal took lessons from failure of these four companies

उसने भारत में इस तरह की ठगी करने वाली चार कंपनियों की गलतियों का विस्तृत अध्ययन किया। इसके बाद सोशल ट्रेड डॉट बिज को एक मास्टर प्लान के साथ लांच कर दिया।

3700 crore online scamster anubhav mittal took lessons from failure of these four companies

सूत्रों का कहना है कि अनुभव ने जिन चार कंपनियों की गलती से सबक लेकर ऑनलाइन ठगी का धंधा शुरू किया उसमें स्पीक एशिया, डिजि डील टू यू, क्यूनेट और एडूये डॉट कॉम शामिल हैं। अनुभव ने अपने सोशल ट्रेड डॉट बिज पोर्टल को डिजि डील टू यू डॉट कॉम और एडूये डॉट कॉम की तर्ज पर पेश किया।

3700 crore online scamster anubhav mittal took lessons from failure of these four companies

सोशल ट्रेड का बिजनेस मॉडल भी बिल्कुल इन्हीं दोनों कंपनियों से मिलता जुलता था। दोनों कंपनियां भी सोशल ट्रेड की तरह पहले मोटा शुल्क लेकर लोगों को सदस्य बनाती थीं।

3700 crore online scamster anubhav mittal took lessons from failure of these four companies

इसके बाद अपने निवेशकों से लिंक के जरिये ऑनलाइन विज्ञापन लाइक कराती थीं। लाइक के बदले निवेशकों को उन्हीं की रकम वापस करती थी। इन दोनों कंपनियों में भी सोशल ट्रेड की तरह निवेशकों को अपनी सदस्यता शुल्क निकालने में तीन से पांच माह का वक्त लगता था और इनके निवेशकों को भी नीचे सदस्य जोड़ने पर अतिरिक्त मुनाफा दिया जाता था।

Share this

Related Post

0 Comment to "3700 Crore Online Scamster Anubhav Mittal Took Lessons From Failure Of These Four Companies "

Post a Comment