वर्ल्ड रिकॉर्ड: T-20 मैच में मोहित ने 72 गेंदों में बनाये 300 रन, मारे 39 छक्के और 14 चौके
दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मंगलवार को क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा. मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके जड़े. इसके साथ ही मोहित टी-20 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 21 वर्षीय मोहित अहलावत ने यह कारनामा दिल्ली में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में मावी एकादश और फ्रेंड्स एकादश के बीच चल रहे मैच में हासिल की.
मोहित मावी एकादश की ओर से ओपनिंग कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. मोहित की पारी की बदौलत मावी एकादश ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया.
क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 175 रन बनाये थे. मोहित दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं, इस एकेडमी से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी निकले हैं.
Thanks for sharing your info. I really appreciate your efforts and I will be waiting for your further write.
ReplyDeleteAgarwal Packers and Movers
Agarwal Packers and Movers Delhi, Packers and Movers in Delhi
Agarwal Packers and Movers Bangalore, Packers and Movers Bangalore
Movers and Packers
Packers and Movers Mumbai
Packers and Movers Chennai
Packers and Movers
Packers and Movers Hyderabad
Packers and Movers Noida
Agarwal Packers and Movers Pune, Movers and Packers Pune
Packers and Movers Lucknow