9.2.17

Be Aware If You Are Applying For The Govt Job

वेबसाइट पर सरकारी नौकरी देखने वाले सावधान, कहीं ऐसा न हो जाए?


be aware if you are applying for the govt job

बेसिक ट्यूशन टीचर, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर व ब्लॉक एजुकेशन आफिसर जैसे सरकारी पदों की भर्ती के नाम पर हजारों बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाया गया है। यह फर्जीवाड़ा बेसिक शिक्षा विभाग से मिलती-जुलती वेबसाइट में फैजाबाद मंडल के पांच जिलों के लिए 4262 रिक्तियों का विज्ञापन देकर किया गया।

प्रत्येक आवेदन के लिए ‘पे यू मॅनी’ के माध्यम से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से 450 तो एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 250 रुपए की रकम ली जा रही है। आलम यह है कि बिना जांचे-परखे हजारों लोग अब तक इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं। 

विज्ञापन फर्जी है सावधान रहें- बीएसए


कुछ शातिर लोगों ने युवाओं को गुमराह करने के लिए ईआरडीओ रिक्वायरमेंट 2017 नामक वेबसाइट बना शिक्षक भर्ती की वैकेंसी निकाल दी। वेबसाइट से सरकारी भर्ती का अहसास हो, इसलिए उस पर गवर्नमेंट जॉब का उल्लेख बड़े शब्दों में किया गया है।

वेबसाइट के एक हिस्से में शिक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद का लोगो भी लगाया गया है। इसमें आवेदन करने की तिथि 2 जनवरी 2017 से 13 फरवरी तक निर्धारित है। बाकायदा सभी पांच जिलों के लिए अलग-अलग रिक्तियां भी निर्धारित हैं।

वहीं, जब इस बारे में बीएसए जेएन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विज्ञापन फर्जी है। जेएन सिंह ने कहा कि कुछ दिनों से उनके पास भी ऐसी भर्ती की सत्यता को लेकर लोगों के फोन आ रहे हैं। विभाग से इस तरह की कोई भर्ती नहीं निकाली गई है। विभाग के मिलते-जुलते नाम से किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया है, ऐसे में कोई आवेदन न करें। उन्होंने कहा कि पूरे मामले से से विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 

कितनी भर्तियां निकाली ?


फैजाबाद में शिक्षक के कुल 838 पद में सामान्य के 419, पिछड़ी जाति के 226, अनुसूचित जाति के 176 व अनुसूचित जनजाति के 17, बाराबंकी में 1033 पद में 516 सामान्य, पिछड़ी जाति के 279, अनुसूचित जाति के 217 व अनुसूचित जनजाति के 21, अमेठी में 732 में 366 सामान्य, 198 पिछड़ी, 154 अनुसूचित, 14 अनुसूचित जनजाति, सुल्तानपुर जनपद में 851 के सापेक्ष 426 सामान्य, 230 पिछड़ी, 178 अनुसूचित जाति व 17  अनुसूचित जनजाति, अंबेडकरनगर में 808 पद के सापेक्ष 404 सामान्य, 218  पिछड़ी, 170 अनुसूचित व 16 अनुसूचित जनजाति के लिए रिक्तियां निकाली गई  हैं। 

यही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी पद के नाम से भी भर्ती निकाली गई है। इसमें पांच रिक्तियां हैं जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कुल 64 पद निकाले गए हैं। प्रत्येक पद के आवेदन में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 450 रुपए तो एससी कटेगरी के अभ्यर्थियों से 250 रुपए आवेदन शुल्क मांगा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए पे यू मनी का प्रयोग करने का विकल्प है। शिक्षकों का मानदेय 7200 रुपए निर्धारित है।

Share this

0 Comment to " Be Aware If You Are Applying For The Govt Job"

Post a Comment