रोहित डे
रख हौसला, वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आएगा
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
अगर मन मे दृढ़ विश्वास हो और हौसले बुलंद हो तो मंजिल चाहे कितनी ही कठिन हो आसानी से मिल ही जाती है। ऐसे ही बुलंद हौसले की बदौलत बंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के BSc फर्स्ट ईयर के छात्र रोहित डे ने एक कारनामा कर दिखाया है जो विदेशो में पढ़ने वाले छात्र भी बिना ट्रेनिंग के करने की सोच भी नहीं सकते हैं।
रोहित डे ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो लोगों के घरों तक अखबार डिलीवर करेगा। रोहित ने इस ड्रोन को 'नयन' नाम दिया है। इसका वजन 2.6 किलोग्राम है और लगभग 30 मिनट तक इससे काम किया जा सकता है।
रोहित ने पिछले कई वर्षों में कई ड्रोन बनाए हैं। उनके बनाए ड्रोनों का इस्तेमाल सर्विलांस, एरियल फोटोग्राफी और फसल की मॉनिटरिंग का काम कर सकते हैं।
रोहित ने पिछले कई वर्षों में कई ड्रोन बनाए हैं। उनके बनाए ड्रोनों का इस्तेमाल सर्विलांस, एरियल फोटोग्राफी और फसल की मॉनिटरिंग का काम कर सकते हैं।
'नयन' इन्वर्टेड रोटर कॉन्सेप्ट के आधार पर काम करता है और इसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। डे ने पहले ही एक ड्रोन बनाया था लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थे। अब रोहित को लगता है कि 'नयन' अच्छी तरह से काम कर सकता है।
0 Comment to "18 वर्षीय छात्र ने कर दिया चमत्कार, अब अखबार डिलीवर करेगा उसका 'ड्रोन'"
Post a Comment