26.8.17

छह बाबाओं की कहानी, जो रेप के आरोप में जेल में हैं



डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. उनका जेल जाना तय हो गया है. लेकिन भारत में और भी कई ऐसे बाबा रहे हैं, जिनपर धर्म के नाम पर धंधा करने के आरोप लगे. इन बाबाओं ने अपने आश्रमों को अय्याशी का अड्डा बनाया और रेप-वेश्यावृत्ति के आरोप में जेल गए. देश के ऐसे ही पांच बाबाओं की कहानी.

1. बाबा परमानंद

परमानंद का आश्रम यूपी के बाराबंकी में है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बाबा था परमानंद. असली नाम है राम शंकर तिवारी. उस पर आरोप है कि वो बच्चे पैदा करने के नाम पर महिलाओं से रेप करता था और उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने उसे 24 मई 2016 को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर 12 मुकदमे दर्ज हैं और वो अब भी जेल में है. बाराबंकी आश्रम में छापेमारी के दौरान उसके आश्रम से अश्लील सीडी और अश्लील साहित्य बरामद किया गया था. उसे मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब उनके आश्रम में बनाया गया एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा था कि आश्रम का कम्प्यूटर खराब हो गया था. बनवाने के लिए उसे एक दुकान पर भेजा गया था. यहां से दुकानदार ने उस वीडियो को वायरल कर दिया. अब भी परमानंद लखनऊ की जेल में बंद है.

2. आसाराम बापू

आसाराम के देश में 400 से ज्यादा आश्रम हैं.
अपने ही आश्रम की एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी आसाराम 1 सितंबर 2013 से जोधपुर में बंद है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से उसकी जमानत खारिज हो चुकी है. आसाराम के अलावा उसका बेटा नारायण साईं भी महिला श्रद्धालुओं के उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद है. इस साल जनवरी में ही सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस दस्तावेज को जाली करार दिया. इस फर्जी दस्तावेज का संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस एनवी रामन्ना की पीठ ने 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जाली दस्तावेज के लिए कोर्ट ने नया मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया था. अब तक इस मामले से जुड़े तीन लोगों की हत्या हो चुकी है, जबकि सात लोगों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं.

3. इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज चित्रकूट वाले

भीमानंद को सेक्स रैकेेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
डेली ओ वेबसाइट के मुताबिक एक तरफ तो भीमानंद खुद को भगवान का अवतार बताता था, दूसरी तरफ सेक्स रैकेट चलाता था. फरवरी 2010 में जब दो एयरहोस्टेस समेत आठ लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया तो मामले का खुलासा हुआ. जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड 39 साल का शिवमूरत द्विवेदी है. इसे दुनिया इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज चित्रकूट वाले के नाम से जानती है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का रहने वाला शिवमूरत 1988 में दिल्ली आ गया था और नेहरू प्लेस के एक 5 स्टार होटल में गार्ड बन गया था. 1997 में लाजपत नगर में मसाज पार्लर में काम करने लगा. 1997 और 1998 में उसे वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया और वह खुद को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज बताने लगा. एक साईं मंदिर में काम करने के दौरान ही वो सेक्स रैकेट चलाने लगा. 2010 से ही भीमानंद जेल में है और उसकी संपत्ति को ईडी जब्त कर चुका है.

4. संत रामपाल

रेप और यौन शोषण के मामले में रामपाल की गिरफ्तारी हुई थी.
नवंबर 2014. रेप, यौन शोषण जैसे कई आरोपों को लेकर इन कथित संत की गिरफ्तारी हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो रामपाल तमाम लड़कियों को अपने एक किले में बंधक बनाकर रखता था. वो इन्हें साधिकाएं बुलाता था. इनमें से कुछ को वो अपने कमरे में बुलाता और कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाता था. 27 साल की बबिता कुमारी रामपाल की सबसे खास साधिका थीं. सूत्रों का कहना है कि बबिता के रामपाल के लड़के के साथ भी संबंध थे. हालांकि इस रिश्ते को क्या नाम दूं टाइप मामला है. कुछ क्लियर नहीं है. मगर बाप-बेटे के साथ रिश्ते के कारण बबिता का रामपाल पर पूरा कंट्रोल हो गया था. सूत्रों का कहना है कि रामपाल ने बबिता के नाम पर बैंक में 10 लाख का फिक्स डिपॉजिट भी कर रखा था. कहते हैं कि बबिता जब कमरे में होती थी तो रामपाल किसी को अंदर नहीं आने देते थे. पुलिस ने जब पड़ताल की थी तो रामपाल के कमरे से प्रेग्नेंसी किट और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां मिली थीं.

5. नित्यानंद

नित्यानंद बंगलुरु के अधीनम मठ के प्रधान थे.
जून 2012. बंगलुरु के बिदारी में स्थित अधीनम मठ के 293वें प्रधान नित्यानंद को रेप और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाबा के अड्डे पर जब पुलिस ने जांच की तो वहां कई इस्तेमाल किए हुए कंडोम और गांजा मिला था. कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने नित्यानंद की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. वो भी तब जब नित्यानंद से पीड़ित उनके कई चेलों ने एक प्राइवेट चैनल पर शोषण का आरोप लगाया था. नित्यानंद की एक शिष्या ने उनका पूरा काला चिट्ठा खोल दिया था. उसने बताया था कि उसके साथ नित्यानंद ने कई बार रेप किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उसका ये भी दावा था कि नित्यानंद के जो एक तमिल हिरोइन के साथ सेक्स टेप सामने आए थे, वो उसी ने शूट किए थे.

6. गुरमीत राम रहीम

गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां पर 2002 में अपने सिरसा डेरे में साध्वियों के रेप का इल्ज़ाम लगा. इस बारे में एक साध्वी ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक लेटर लिखा था. इस लेटर की एक कॉपी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को भी भेजी गई थी. इस चिट्ठी के आधार पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने के आदेश दिए. सीबीआई की जांच में लड़की की शिकायत को सही पाया गया. दो साध्वियों ने सीबीआई की जांच में उनका साथ भी दिया. डेरा सच्चा सौदा पर आरोप लगा कि इस केस को दबाने की नीयत से उन्होंने एक शिकायतकर्ता साध्वी के भाई की हत्या करवा दी. इसके बाद इस केस की रिपोर्टिंग कर रहे एक पत्रकार संपादक की भी हत्या हो गई. इस मामले में भी मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ही हैं. मामले में सुनवाई 17 अगस्त 2017 तक चली. 25 अगस्त 2017 को इस मामले में पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को दोषी मान लिया. अदालत 28 अगस्त 2017 को सज़ा का ऐलान होगा.

Share this

Related Post

0 Comment to "छह बाबाओं की कहानी, जो रेप के आरोप में जेल में हैं"

Post a Comment