इस लड़के का जूनून देखने लायक है। पेंटर्स हाथों के जादू से ही रंगों पर कमाल कर दिखाते हैं लेकिन इस लड़के ने बिना हाथों के पेंटिंग्स पर कमाल कर दिया। इसका ये हौसला सचमुच काबिले तारीफ है। अहमदाबाद के रहने वाले धवल खत्री के 14 वर्ष की उम्र से ही दोनों हाथ नहीं हैं। इसके चलते उसे स्कूल भी छोड़ना पड़ा था।
लेकिन इन सब चीजों ने धवल के हौसले को कम नहीं किया और उसमे जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जगाए रखी।

धवल ने अपने दोनों हाथ न होने की वजह को काफी दूर रखते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की, गिटार बजाना सीखा और अपना सबसे बड़ा शौक पेंटिंग्स बनाना सीखा। धवल को बचपन से ही पेंटिंग्स का शौक रहा है। पर दोनों हाथ न होने की वजह से उसके मन में थोड़ी हिचकिचाहट रहती थी। हालांकि उसने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा और आगे बढ़ता रहा।

कटे हुए हाथों से ही धवल पेंटिंग्स बनाता रहता है। उसकी पेंटिंग्स की काफी डिमांड है। धवल ने देश-विदेश के लगभग सभी महान हस्तियों की पेंटिंग्स बनाई है जिसमें सचिन तेंदूलकर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान की पेंटिंग्स मौजूद है।
धवल ने बताया कि जब वह 14 साल का था तो छत पर पतंग उड़ाते हुए उसका हाथ एक हाई पावर तार से लग गया था जिसके चलते उसे बड़ा तेज इलेक्ट्रीक शॉक लगा था और वो छत ने नीचे सीधा सड़क पर गिर गया था। इस हादसे में उसके दोनों हाथ काटने पड़े थे। पर धवल को इस बात की खुशी थी कि हादसे में उसकी जान बच गई थी। उसे बचपन से पेंटिंग्स बनाने का शौक रहा है और इस हादसे ने भी उसके इस शौक को मरने नहीं दिया। उनके माता-पिता ने भी उसका बहुत साथ दिया।
धवल अबतक 300 से अधिक पेंटिंग्स बना चुका है। उसने अपने पेंटिंग्स की एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसमें उसे विदेशों से भी पेंटिंग्स के ऑर्डर मिलते हैं। धवल ने एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाकर भी उन्हें गिफ्ट की थी।
लेकिन इन सब चीजों ने धवल के हौसले को कम नहीं किया और उसमे जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जगाए रखी।
धवल ने अपने दोनों हाथ न होने की वजह को काफी दूर रखते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की, गिटार बजाना सीखा और अपना सबसे बड़ा शौक पेंटिंग्स बनाना सीखा। धवल को बचपन से ही पेंटिंग्स का शौक रहा है। पर दोनों हाथ न होने की वजह से उसके मन में थोड़ी हिचकिचाहट रहती थी। हालांकि उसने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा और आगे बढ़ता रहा।
कटे हुए हाथों से ही धवल पेंटिंग्स बनाता रहता है। उसकी पेंटिंग्स की काफी डिमांड है। धवल ने देश-विदेश के लगभग सभी महान हस्तियों की पेंटिंग्स बनाई है जिसमें सचिन तेंदूलकर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान की पेंटिंग्स मौजूद है।
धवल ने बताया कि जब वह 14 साल का था तो छत पर पतंग उड़ाते हुए उसका हाथ एक हाई पावर तार से लग गया था जिसके चलते उसे बड़ा तेज इलेक्ट्रीक शॉक लगा था और वो छत ने नीचे सीधा सड़क पर गिर गया था। इस हादसे में उसके दोनों हाथ काटने पड़े थे। पर धवल को इस बात की खुशी थी कि हादसे में उसकी जान बच गई थी। उसे बचपन से पेंटिंग्स बनाने का शौक रहा है और इस हादसे ने भी उसके इस शौक को मरने नहीं दिया। उनके माता-पिता ने भी उसका बहुत साथ दिया।
धवल अबतक 300 से अधिक पेंटिंग्स बना चुका है। उसने अपने पेंटिंग्स की एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसमें उसे विदेशों से भी पेंटिंग्स के ऑर्डर मिलते हैं। धवल ने एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाकर भी उन्हें गिफ्ट की थी।
0 Comment to "हादसे में कट गए दोनों हाथ फिर भी बना डाली 300 पेंटिंग्स"
Post a Comment