18.8.16

Injured Wrestler Vinesh Phogat Will Have to Use Crutches for Two Weeks

अगर ये खतरनाक हादसा न होता तो एक नहीं दो मेडल होते भारत के पास


चीन की सुन यानान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश एक समय 1-0 से आगे चल रही थीं।

रियो डिन जेनेरियो.साक्षी मलिक ने 58kg वेट कटेगरी के फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज जीतकर भारत का खाता खोला। रियो में एक हादसा न होता तो भारत एक नहीं दो मेडल की खुशी मना रहा होता। जी हां, साक्षी से पहले 48kg में जीत से शुरुआत करने वाली विनेश फोगट क्वार्टर फाइनल में बुरी तरह चोटिल हो गईं। कब हुआ ये खतरनाक हादसा...
- चीन की सुन यानान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश एक समय 1-0 से आगे चल रही थीं।
- लेकिन तभी युनान ने अपने मजबूत दांव में फंसा लिया। विनेश ने इस दांव में फंसकर दो अंक तो गंवा ही बैठीं।
- बल्कि उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगीं। वह इसके बाद खड़ी भी नहीं हो पाईं और मुकाबले से हटने का फैसला कर लिया। रेफरी ने सुन यानान को विजयी घोषित कर दिया।
6 सप्ताह तक रहेंगी रेसलिंग से दूर
- विनेश को क्वार्टर फाइनल फाइट के दौरन चीन की सुन यानान के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी।
- विनेश की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने दो सप्ताह तक मैट से दूर रहने की सलाह दी है।
- इस बारे में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुक राकेश गुप्ता ने कहा, "विनेश को टेंडन टीयर है।
- कोई फ्रैक्चर नहीं है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में कुछ सप्ताह लगेगा।
- भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पवनदीप सिंह कोहली ने कहा- वह छह सप्ताह बाद ही कुश्ती शुरू कर सकेंगी।
स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया
- विनेश को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया। विनेश के चोटिल होने का दुख उनकी विपक्षी खिलाड़ी के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।
- यानान इस मुकाबले से पांच क्लासीफिकेशन अंक हासिल करने में भी सफल रहीं।
- इससे पहले विनेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 1/4 फाइनल्स में प्रवेश किया था।
- विनेश को क्वालिफिकेशन राउंड में बाई मिला था और उन्होंने सीधे 1/8 फाइनल्स चरण से अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की थी।

विनेश इस दांव में फंसकर दो अंक तो गंवा ही बैठीं।

विनेश इस दांव में फंसकर दो अंक तो गंवा ही बैठीं।

फाइट में उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगीं।

फाइट में उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगीं।

वह इसके बाद खड़ी भी नहीं हो पाईं और मुकाबले से हटने का फैसला कर लिया।

वह इसके बाद खड़ी भी नहीं हो पाईं और मुकाबले से हटने का फैसला कर लिया।

स्ट्रेचर पर बाहर जाती इंडियन रेसलर विनेश।

स्ट्रेचर पर बाहर जाती इंडियन रेसलर विनेश।

स्ट्रेचर पर बाहर जाती इंडियन रेसलर विनेश।

स्ट्रेचर पर बाहर जाती इंडियन रेसलर विनेश।

रेफरी ने सुन यानान को विजयी घोषित कर दिया।

रेफरी ने सुन यानान को विजयी घोषित कर दिया।

Share this

Related Post

0 Comment to "Injured Wrestler Vinesh Phogat Will Have to Use Crutches for Two Weeks"

Post a Comment