16 दिन में होंगे दो ग्रहण, किस राशि पर कैसा होगा असर?
सितंबर में 16 दिनों के अंदर 2 ग्रहण का योग बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषी पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, 1 सितंबर, गुरुवार को खग्रास सूर्यग्रहण होगा, इसके बाद 16-17 सितंबर की दरमियानी रात खग्रास चंद्रग्रहण होगा। हालांकि ये दोनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने से यहां इसका कोई प्रभाव नहीं माना जाएगा। जहां-जहां ये ग्रहण दिखाई देंगे, सिर्फ वहीं के लिए सूतक व शुभ-अशुभ असर मान्य होगा।
यहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण
1 सितंबर, गुरुवार को होने वाला खग्रास सूर्यग्रहण यूरोप, उत्तर व दक्षिण अमेरिका ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों में दिखाई देगा। डर्बन, हरारे, केपटाउन आदि शहरों में सूर्यग्रहण दिखेगा।
कब से कब तक?
भारतीय समयानुसार ग्रहण का आरंभ 1 सितंबर की रात लगभग 12.44 से होगा, जो सुबह 4.30 तक रहेगा।
यहां होगा चंद्रग्रहण
यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में दिखाई देगा। आंशिक रूप से यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और अंटार्कटिका में भी दिखेगा।
कब से कब तक?
भारतीय समय के अनुसार, चंद्रग्रहण का प्रारंभ 16 सितंबर की रात लगभग 10.27 से होगा, जो 2.24 तक रहेगा।
0 Comment to "Solar Eclipse today (1 September)"
Post a Comment